Indian Navy: भारत की MRSAM का परीक्षण हुआ सफल, दुश्मन की एंटी-शिप मिसाइल को किया ध्‍वस्‍त

Indian Navy: भारत की MRSAM का परीक्षण हुआ सफल, दुश्मन की एंटी-शिप मिसाइल को किया ध्‍वस्‍त
Medium Range Surface To Air Missile

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने मध्‍यम क्षमता की सतह से हवा में वार करने वाली मिसाइल यानि मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (Medium Range Surface To Air Missile) का सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल को विशाखापट्टनम गाइडेड मिसाइल विध्वंसक (Visakhapatnam Guided Missile Destroyer) से दागा गया. इस मिसाइल ने दुश्मन की एंटी शिप मिसाइल (Anti Ship Missile) को कुछ ही समय में मार गिराया.

आपको बता दे कि, नौसेना ने इस मिसाइल परीक्षण का एक वीडियो भी ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. बताया जा रहा है कि, आईएनएस विशाखापट्टनम डेस्ट्रॉयर (INS Visakhapatnam Destroyer) में 16 एंटी-शिप या लैंड अटैक ब्रह्मोस मिसाइलें लगाई जा सकती हैं. इन दोनों मिसाइलों से लैस होने के बाद इस युद्धपोत की शक्ति बेहद बढ़ जाएगी. 

एमआरएसएएम (MRSAM) को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने इजरायल (Israel) के IAI (इजरायल एरोस्‍पेस इड्रस्‍ट्रीज) कंपनी के साथ मिलकर बनाया है. इजरायल से भारत (India) को मिली बराक मिसाइल भी एमआरएसएएम ही हैं. यह इजरायल की खतरनाक मिसाइल बराक-8 पर आधारित है.

आपको बता दे कि, एक बार लॉन्च होने के बाद एमआरएसएएम आसमान में सीधे 16 किलोमीटर तक टारगेट को गिरा सकती है. वैसे इसकी रेंज आधा किलोमीटर से लेकर 100 किलोमीटर तक है. यानी इस रेंज में आने वाले दुश्मन यान, विमान, ड्रोन या मिसाइल को नेस्तानाबूत कर सकती है.